भारतीय खाद्य निगम के 01 कुल 56 केन्द्रों पर गेहॅू खरीद की जायेंगी

बस्ती । रवी विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य योजना के अन्तर्गत जिले में कुल 56 क्रय केन्द्रों पर गेहॅू खरीद की जायेंगी। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। उन्होने बताया कि इसके लिए किसानों को खाद्य विभाग के पोर्टल बिेण्नचण्हवअण्पद पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। 
उन्होने बताया कि 01 अप्रैल से 15 जून 2020 तक गेहूॅ खरीद के लिए खाद्य विभाग के 14, पीसीएफ के 41 एवं भारतीय खाद्य निगम के 01 कुल 56 केन्द्रों पर गेहॅू खरीद की जायेंगी। किसान किसी भी सहज जन सुविधा केन्द्र, साइबर कैफे या स्वयं से पोर्टल पर रजिस्टेªशन करा सकेंगे। इस वर्ष ओटीपी आधारित पंजीकरण की व्यवस्था की गयी हैं।
उन्होने किसानों से अपील किया है कि वे अपने वर्तमान मोबाइल नम्बर ही अंकित कराये, जिससे एसएमएस द्वारा प्रेषित ओटीपी को भरकर पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर सके। पंजीकरण के लिए कम्प्यूटराइज्ड खतौनी, फोटोयुक्त पहचान पत्र, बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की फोटोकापी एवं आधार कार्ड अनिवार्य है। 
उन्होने बताया कि किसान अपनी कम्प्यूटराइज्ड खतौनी का खाता संख्या पंजीकरण में दर्ज कर अपने कुल रकवे एवं बोये गये नये गेहॅू के रकवे को अंकित करेंगे तथा अपनी हिस्सेदारी की सही-सही घोषण पंजीकरण में करेंगे। उन्होने कहा कि किसान अपना बैंक खाता सीबीएस बैंक में ही खुलवाये तथा आईएफएससी कोड भरने में विशेष सावधानी बरते। शीघ्र भुगतान प्राप्त करने के लिए किसान अपने एकल बैंक खाते का नम्बर ही दे।
उन्होने बताया कि गेहॅू का समर्थन मूल्य 1925 रूपया प्रति कुन्तल है। किसान बन्धु किसी प्रकार की सहायता के लिए खाद्य विभाग के टोल फी नम्बर 1800-1800-150 पर सम्पर्क करे। साथ ही वे जिला खाद्य विपणन अधिकारी, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी या ब्लाक के विपणन निरीक्षक से सम्पर्क कर सकते है।



Popular posts
दिल्ली से आने वाली घटनाओं एवं हृदय विदारक तस्वीरों से विचलित ना होकर, आपसी सौहार्द एवं भाईचारे
Image
फुटपाथ पर किसी तरह से दुकान लगाकार जीवन यापन करने वालों को अतिक्रमण हटाओ
Image
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने  कौशल सतरंग, मुख्यमंत्री अपरेन्टिससिप प्रमोशन स्कीम एवं युवाहब  कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध
Image
स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को राहत देते हुए मिनि‍मम बैलेंस चार्ज का झंझट खत्‍म
Image
एस बैंक में निकासी की सीमा तय किये जाने के बाद खाताधारकों में घोर निराशा
Image