कांग्रेस ने प्रदर्शन कर डीएम को सौंपा ज्ञापन- अंकुर वर्मा " alt="" aria-hidden="true" />
बस्ती । फुटपाथ पर किसी तरह से दुकान लगाकार जीवन यापन करने वालों को अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर उन्हें उजाड़ दिये जाने और उन्हें बसाये जाने की कोई व्यवस्था न किये जाने, नगर पालिका द्वारा मकानों के पंजीकरण, स्थानान्तरण पंजीकरण आदि के नाम पर की जा रही मनमानी वसूली को बंद कराने आदि सवालों को लेकर सोमवार को कांग्रेस पदाधिकारियों, पथ विक्रेताओं ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन को ज्ञापन सौंपा।